Budget 2025: टू-व्हीलर की घट सकती है कीमत, बजट में बाइक पर GST घटाकर 18% करने की मांग
बिज़नेस | 15 Jan 2025, 6:36 PMऑटो इंडस्ट्री मांग बढ़ाने और आम लोगों को राहत देने के लिए बजट में टैक्स घटाने की मांग कर रहा है। अगर ये मांग मान ली जाती है तो टू-व्हीलर गाड़ियों की कीमत कम हो सकती है।